रविवार, 6 जनवरी 2013

''हाल-ए-दिल''




हमको यूँ लगा जैसे हमें प्यार हो गया
,
जाने कहाँ से दिल ये बेकरार हो गया.

उसका वो मुस्कुराना नजरों को झुका के,
ताउम्र के लिए मै गिरफ्तार हो गया.

कितना ये दिल सम्हालूँ काबू मे न रहा,
तेरे लिए धड़कने को तैयार हो गया.

उसकी जमानतों के मिश्रे मै क्या लिखूं?
उसका हर एक लफ्ज़ ही अशआर हो गया.

न काफिया,बहर न मालूम है रदीफ़,
इल्म-ए-अरूज़ बिन गजल से प्यार हो गया.

कोशिस तो खूब की बस अब न लिखूंगा,
फिर भी गजल मे राज़ ये अकबार हो गया.

‘’ऋषि’’ बोलने कि हिम्मत कब उससे करोगे,
 कैसे कहोगे तुम पे दिल निसार हो गया.
 

अनुराग सिंह ''ऋषी''
6/01/2013

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें