हमारी बेबसी को ज़िदगी का नाम न दो
फकीर हूँ जरूर मुफलिसी का नाम न दो
फकीर हूँ जरूर मुफलिसी का नाम न दो
मैं खो गया था किसी रोज ज़ेहन में खुद
के
मेरी तलाश करो गुमशुदी का नाम न दो
मेरी तलाश करो गुमशुदी का नाम न दो
इबादतों की तरह है ये आशिकी माना
किसी के प्यार को पर बंदगी का नाम न दो
किसी के प्यार को पर बंदगी का नाम न दो
अमानतें हैं किसी की ये शाइरी मेरी
मेरे कलाम को तुम हर किसी का नाम न दो
मेरे कलाम को तुम हर किसी का नाम न दो
मैं ज़िदगी से लड़ा हूँ तो तल्ख है लहज़ा
मेरे मिज़ाज को यूं बेरुखी का नाम न दो
मेरे मिज़ाज को यूं बेरुखी का नाम न दो
कि एक रोज़ सभी जानवर लगे कहने
ये रहम हो की हमे आदमी का नाम न दो
ये रहम हो की हमे आदमी का नाम न दो
अनुराग सिंह "ॠषी"
बहुत खूब मित्र
जवाब देंहटाएं